Old photo
सिकन्दरपुर।बलिया।28मार्च। सिकन्दरपुर में जश्ने दस्तार बन्दी आज मनाया जाएगा।नगर के मोहल्ला डोमनपुरा स्थित मदरसा दारुलउलूम सरकारे आसी के प्रांगण में 28 मार्च को आयोजित अनवारे आसी कांफ्रेंस और जश्न दस्तारबंदी की सफलता हेतु समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह जानकारी मदरसा के मैनेजर इक़बाल अहमद हिंदी ने दिया है। बताया किइस मौके पर मदरसा के पढ़े 20 कारी और 15 हाफिज के सरों पर दस्तार रखा जाएगा। यह भी बताया कि कार्यक्रम में जहां मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मो.ज़ियाउद्दीन रिजवी भाग लेंगे।साथ ही एक दर्जन से ज्यादा ओलेमा और नातखां भी शिरकत करेंगे ।बताया कि उसी दिन शाम को 4 बजे मदरसा के निर्मित होने वाले दारुल क़ुरआन के भवन का शिलान्यास ख़ानक़ाह रशीदिया के ख़लीफ़ा हजरत हाजी मौलाना सज्जाद अहमद रशीदी द्वारा किया जाएगा।कार्यक्रम में भाग लेने की लोगों से अपील किया है।
0 Comments