सिकन्दरपुर, बलिया।6 फरवरी। तहसील क्षेत्र के आर. एस. एस .गुरुकुल अकादमी कटघरा बंशीबाजार में तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि बी.एस.ए बलिया संतोष कुमार राय , विशिष्ट अतिथि दीना नाथ सिंह तथा अभिभावक के रूप में ज्ञानकुंज के प्रबंधक देवेंद्र नाथ सिंह थे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की चित्र पर पुष्पमाला पहना कर की गई तत्पश्चात अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर आरती किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाया तथा हिंदुस्तान ओलंपियाड में प्रथम स्थान पर आए छात्र-छात्राओं ने अपना अपना परिचय अतिथियों व पधारे अभिभावकों को दिया। तथा शिक्षा के प्रति उच्च स्थान प्राप्त करने का श्रेह अपने प्रेरणास्रोत माता पिता अभिभावक व गुरुओं तथा आर एस एस गुरुकुल अकादमी को दिया।
ज्ञात हो कि हिंदुस्तान ओलंपियाड द्वारा कराए गए प्रतियोगिता में आर एस एस गुरुकुल अकादमी के कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के कुल 250 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें 6 बच्चों को जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। तथा विद्यालय 3 साल से लगातार प्रथम स्थान पर आ रहा है जिसके लिए विद्यालय को स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। जिसका सारा श्रेय प्रबंधक जयप्रकाश सिंह ने विद्यालय के अध्यापक गण को दिया तथा उनके प्रति आभार व्यक्त किया ।
मुख्यातिथि BSA संतोष कुमार राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि -
निश्चित रूप से बच्चों के माता पिता व अभिभावक सम्मान के काबिल है। समाज में अलग-अलग प्रकार के अलग अलग लोग होते हैं तथा अलग-अलग उनके कार्य प्रणाली भी होती हैं। जिसमें शिक्षा एक नीव का निर्माण करता है।
यह समाज का एक बहुत बड़ा कार्य है। इसीलिए शिक्षक को गुरु का पदवी दिया गया। तथा गुरु के स्थान को ईश्वर से भी श्रेष्ठ स्थान दिया गया है। शिक्षक का व्यक्तित्व समाज में बहुत ही बड़ा है। पिछले 20 वर्षों में शिक्षा को देखें तो शिक्षा का प्रचार प्रसार हुआ है तथा शिक्षा का स्तर बढ़ा है। वैसे तो समाज में बहुत ही बुराइयां है संप्रदाय हिंसा जातिवाद। इसलिए शिक्षकों की जिम्मेदारी बच्चों को सिर्फ पढ़ाना ही नहीं अपितु सामाजिक रूप से भी शिक्षित करना भी शिक्षा के दायरे में आता है। अंत में उन्होंने अकादमी के बच्चों को उनकी सफलता के लिए मुबारकबाद दिया तथा कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि हम जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करें।
अंत में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किए हुए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार मेडल व प्रमाण पत्र अपने हाथों से दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अंत मे विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
जिन बच्चों को तृतीय प्रतिभा सम्मान दिया गया उन विजेता बच्चों के नाम इस प्रकार हैं-
रुद्रांश मिश्रा, गौरव सिंह, उत्कर्ष गुप्ता, शिवांशी राय, सुप्रिया राय, रूद्र प्रताप सिंह।
इस दौरान प्रबंधक जय प्रताप सिंह, सीताराम यादव, विजय कुमार गुप्ता, सोनू यादव,हरेराम यादव, सुनील गुप्ता,राकेश गुप्ता,रितेश जयसवाल आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।
0 Comments