सिकन्दरपुर, बलिया 4 मार्च। महाशिवरात्रि के मौके पर सोमवार को नगर से लेकर गांव तक शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ा। मंदिरों पर भगवान शिव को जलाभिषेक करने वाले भक्तों का तांता सूर्य निकलने से पहले ही लग गया था। रात में बारिश के बाद मौसम सुहाना हुआ तो भीड़ भी बढ़ गई।
नगर के जलपा मंदिर, चतुर्भुज नाथ पोखरा पर स्थित शिव मंदिर, कल्पा मंदिर, काली मंदिर, बस स्टेशन के समीप स्थित शिव मंदिर पर सूर्य उदय से पहले भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हर कोई अपनें हाथों में जल का पात्र लिए लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करता रहा। शिव को मनाने व सुख-समृद्धि के लिए भांग, धतूरा, बेर, गन्ना, बेल पत्र आदि से शिव का जलाभिषेक किया।
इस मौके पर रूद्राभिषेक कराने वालों की भी भीड़ शिवालयों पर लगी रही। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को मनाने के लिए विशेष रूप से पंचामृत अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों पर जुटी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया था। सभी शिवालयों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। जिससे पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए। भीड़ को देखते हुए सभी मंदिरों पर महिला व पुरुष की अलग-अलग लाइनें देखने को मिली। रिपोर्ट-दीपक कुमार
0 Comments