Ticker

6/recent/ticker-posts

आदर्श अचार सहिंता का अनुपालन कराना हमारी प्राथमिकता-गगन राज सिंह





बांसडीह,बलिया।11 मार्च।लोकसभा चुनाव 2019 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में बांसडीह कोतवाली पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज आपराधिक मुकदमों व गांवो में माहौल खराब करने वाले लोगों  के ऊपर कार्रवाई करते हुए कानुनी तौर पर पाबन्द किया गया प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि आदर्श आचार सहिंता का अनुपालन कराना हमारी प्राथमिकता है ताकी चुनाव आयोग के मंशा के अनुरुप निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके उन्होंने ने बताया कि 110 जी के तहत 42, लोगो पर कार्यवाही की गई है। गुंडा एक्ट के तहत 6 लोगो पर कार्यवाही की गई है ।151 के तहत  120  ब्यक्तियों पर एवम 107 /116 में  अभी तक 1035लोगों को पाबंद किया गया अभी और लोगों के उपर कार्यवाही करना बाकी है। 

रिपोर्ट-महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments