सिकन्दरपुर, बलिया 14 मार्च। जितेश वर्मा को फेफना का सेक्टर प्रभारी बनाए जाने से क्षेत्र के सपा बसपा कार्य कर्ताओं में खुशी की लहर। नगर निवासी पेशे से एडवोकेट व सपा नेता जितेश वर्मा को समाजवादी पार्टी के लोकसभा क्षेत्र 72 बलिया के विधानसभा क्षेत्र फेफना का सेक्टर प्रभारी बनाए जाने से सपा व बसपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। एक पत्रकार भेंटवार्ता के दौरान जितेश कुमार वर्मा ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरना मेरी पहली प्राथमिकता होगा। पार्टी के द्वारा दि गई नई जिम्मेदारी को निभाने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं।
जितेश कुमार वर्मा ,जेपी से जनेश्वर तक लोक तंत्र बचाओ समग्र क्रांति साईकिल यात्रा में भी भाग ले चुके है।जो कि 500 किलो मीटर की दूरी तय कर की गई थी ।उसी समय पर खास तौर से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव से विशेष मुलाकात भी हुई थी। जितेश कुमार वर्मा नें कहा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो जिम्मेदारी मुझे दिया है उसे निष्ठा पूर्वक निभाने की कोशिश करूंगा। तथा गठबंधन धर्म निभाते हुवे सपा बसपा कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चलनें का काम करूंगा।
0 Comments