सिकंदरपुर बलिया 28 मार्च।बेल्थरा मार्ग के नवानगर चट्टी के समीप अचानक ट्रैक्टर के सामने आ जाने से बाइक सवार वृद्ध महिला व युवक ट्रैक्टर के नीचे आ गये। जिससे महिला की तत्काल घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया । कसमाबाद थाना के सीधागर घाट (गाजीपुर) निवासी कमरुन्निसा (60) पत्नी सुल्तान अंसारी सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मूईयां गांव स्थित पीर बाबा के मजार पर चादर पेशी के लिए गई थी। वहां से वह जब वापस अपने मायके नवानगर आ रही थी कि वहीं के मूल निवासी रमेश सिंह (32) पुत्र चंद्रशेखर सिंह नवानगर के तरफ आ रहे थे। जिससे उक्त महिला ने उनसे लिफ्ट मांग बाइक पर बैठ गई। अभी वे नवानगर चट्टी स्थित पुरुष हॉस्पिटल के समीप पहुंचे थे कि सामने से एक ट्रैक्टर चालक ने अचानक ही ट्रैक्टर को बीच सड़क पर घुमा दिया। जिससे बाइक असंतुलित होकर ट्रैक्टर के नीचे चली गई। जिससे उस पर सवार कमरुन्न निशा की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर इकट्ठा स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने रमेश सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। जबकि शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में ले थाने ले आई जबकि चालक ट्रेक्टर छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने शव का पंचनामा कर PM के लिए भेज दिया। मृतिका कमरुन्निशा के 6 पुत्र और दो पुत्रियां हैं जिनमें से 5 पुत्र और एक पुत्री की शादी हो चुकी।
0 Comments