सिकन्दरपुर, बलिया 30 मार्च। स्थानीय गंगोत्री नेशनल स्कूल में वार्षिक परीक्षा में अव्वल आए छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए प्रबंधक डा. नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि छात्रों को वार्षिक परीक्षा से घबराना नहीं चाहिए। इसमें भाग लेकर की गई पढ़ाई ही उन्हें आगे की कक्षाओं तक ले जाती है। जिससे छात्र अगले कक्षाओं में भी आगे जाकर बेहतर अंक ला सकते हैं। पिछली कक्षा में जितनी तैयारी आपने की है उसके दुगुना तैयारी कर अगले कक्षा में आपको और मेहनत करनी चाहिए। जिससे आप आगे के विषयों को मजबूत कर सकें। जिसका लाभ उठाकर आप आगे मूल परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर प्रथम, द्वितीय व तृतीय आए दर्जनों छात्रों को मेडल कप व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य हिरालाल वर्मा, सुनिल सिंह, अमृतकांत सिंह, अनुराग, शुभेंद्र यादव, वृजराज वर्मा, राहुल तिवारी आदि मौजूद रहे।
0 Comments