मालदह(बलिया)9मार्च। तहसील क्षेत्र के बलिया मार्ग के पंदह मोड़ पर शनिवार को सुबह सड़क किनारे लगे बोर्ड से पास देते समय असन्तुलित होकर बाइक के टकरा जाने से उस पर सवार 40 वर्षीय ब्यक्ति की मौत हो गई ।जबकि 20 वर्षीय युवक घायल हो गया।घायल का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
मृतक और घायल का आपस में चाचा भतीजा लगते हैं ।सूचना पा कर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
नगरा थाना क्षेत्र के करसी गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र स्व.बासदेव गोंड़ अपने भतीजा त्रिभुवन पुत्र देवेंद्र गोंड़ के साथ शुक्रवार को मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने हेतु बाइक द्वारा अपनी ससुराल खेजुरी थानांतर्गत आझउल (बबुरानी) गांव गए थे।
मांगलिक कार्यक्रम के बाद शनिवार की सुबह 8 बजे दोनों बाइक द्वारा बबुरानी से वापस अपने गांव करसी जा रहे थे।वे जैसे ही पंदह मोड़ के समीप पहुंचे कि पीछे से किसी वाहन के हॉर्न की आवाज सुनकर अनिल कुमार द्वारा उसे साइड देने के प्रयास में अचानक असन्तुलित हो कर बाइक सड़क किनारे लगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंदह के बोर्ड से टकरा गई
जिससे जमीन पर गिर कर अनिल और त्रिभुवन दोनों घायल हो गए।दुर्घटना होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।उसी दौरान कहीं जा रहे बजरंग पी जी कालेज दादर के अध्यक्ष अतुलेश कुमार यादव भी मौके पर पहुंच गए।इस दौरान लोगों के सहायता से उन्होंने दोनों घायलों को इलाज हेतु समीप के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंदह पहुंचाया।जहां जांच के बाद डॉक्टर ने अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया।इस दौरान सूचना मिलते ही मृतक अनिल कुमार के परिवार वालों एवं ससुरालियों में कोहराम मच गया।वे भागे भागे स्वास्थ्य केंद्र पर आये और अनिल का शव देख कर दहाड़ें मार कर रोने लगे।उनके करुण क्रंदन से मौके पर मौजूद हर किसी की आंखें आंसुओं से भर जाती थीं।
उधर अनिल अपने पीछे 14 वर्षीय पुत्र विकाश व पत्नी इन्द्रावती देवी को छोड़ गया है।उसकी पत्नी व परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है अनिल बहुत ही खुश मिजाज और मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था इस घटना से पूरे गांव में शोक छाया हुआ है।लोगों को यह विश्वास नहीं हो रहा है कि उनका प्रिय अब इस दुनिया में नहीं रहा।
रिपोर्ट- आशुतोष कुमार
0 Comments