बेल्थरा,बलिया। 3मार्च। सिकन्दरपुर के बलिया मार्ग पर घुरी बाबा के टोला के समीप रविवार को दोपहर में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और कार में आमने-सामने से टक्कर हो गई जिसमें ऊभाव थाना क्षेत्र के कार चालक व दो वर्षीय बालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।घायलों में से एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
थाना उभांव अंतर्गत मोलनापुर गांव निवासी नासरीन ख़ातून(35)पत्नी मकसूद अहमद अपने परिवार के ताहिर अली(18)पुत्र सलीम अहमद,आरिफ अली(17)पुत्र सलीम अहमद,शाहीना(10)पुत्री सलीम अहमद तथा वाजिद अली(दो) पुत्र मकसूद के साथ वैगनार कार से अपनी मायके चितबड़ागांव गई थीं।कार तेंदुआ गांव निवासी प्रमोद यादव(25)पुत्र कपिलदेव यादव चला रहे थे।चितबड़ागांव से दोपहर सभी अपने गांव मोलनापुर वापस आ रहे थे।कार जैसे ही घुरी बाबा के टोला के समीप पहुंची कि अचानक सामने आ गए ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।
जिससे चालक प्रमोद सहित उस पर सवार सभी घायल हो गए।टक्कर होते ही कार सवारों में कोहराम मच गया और वे चीखने चिल्लाने लगे।इस दौरान दुर्घना के बाद चालक ट्रक ले कर भाग गया।जबकि मौके पर इकट्ठा टोला के निवासियों ने एम्बुलेंस बुला कर सभी घायलों को इलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।उसी दौरान सूचना पा कर कोतवाल राम सिंह भी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच आवश्यक पूछताछ में लग गए।
उधर सी एच सी में पहुंचे सभी घायलों का डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गम्भीर रूप से घायल नासरीन को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
रिपोर्ट- राम मिलन यादव
0 Comments