सिकन्दरपुर(बलिया)3मार्च।बिल्थरारोड मार्ग के नवानगर चट्टी पर शनिवार की रात में साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक पलट गई।जिससे उस पर सवार 24 वर्षीय युवक घायल हो गया।घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। क्षेत्र के महेनुवा गांव निवासी विवेक कुमार सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह बाइक द्वारा अपने ननिहाल रेवती गए थे।रात में वह रेवती से वापस अपने गांव जा रहे थे।वह जैसे ही नवानगर चट्टी पर पहुंचे की बाइक के सामने अचानक सायकिल सवार आ गया।जिसे बचाने के प्रयास में असन्तुलित हो कर बाइक पलट गई।जिससे सड़क पर गिर कर विवेक कुमार बुरी तरह से घायल हो गए।दुर्घटना के बाद मौके पर इकट्ठा चट्टी के लोगों ने घायल विवेक को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सी एच सी भिजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बलिया24न्यूज़
0 Comments