सिकन्दरपुर(बलिया)14 मार्च। दो विद्यालयों के बीच हुई मैत्री पूर्ण खेल प्रतियोगिता मेंं खूब चाह के बच्चे
क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिच्छी बोझ के प्रांगण में एक सद्भाव (मैत्री पूर्ण)खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रेम शिला यादव तथा विशिष्ट अतिथि नागेंद्र कुमार थे।
यह मैत्रीपूर्ण खेल प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिच्छी बोझ तथा प्राथमिक विद्यालय बहेरी के बीच खेली गई। दोनों स्कूलों के बीच फुटबॉल खो -खो व कबड्डी के एक एक मैच खेले गए। जिसमें फुटबॉल मैच में 1-0 से पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिच्छी बोझ विजयी रहा ।जबकि खो खो मैच में प्राथमिक विद्यालय बहेरी विजयी श्री प्राप्त किया।
वहीं कबड्डी मैच में दोनों टीमें बराबरी पर रही।
खेल के दौरान दोनों विद्यालयों के बच्चों में बहुत ही उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है तथा बच्चे विद्यालय आने में रुचि लेते हैं ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान अशरफ अली राजकिशोर वर्मा शाहिद खान प्रियंका गुप्ता बबलू वर्मा आदि अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सहायक अध्यापक तस्लीम आरिफ ने किया।
बलिया24न्यूज़ डेस्क
0 Comments