सिकन्दरपुर।बलिया।25मार्च।क्षेत्र के पुरुषोत्तम पट्टी गांव दो परिवारों में पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से रहस्यमय ढंग से बार बार हो रही आग लगी कि घटनाएं जहां इलाके के लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।वही इससे भयभीत पीड़ित परिवारों के रातों की नींद और दिन का चैन छीन गया है।यही नहीं आग की घटनाओं में अब तक दोनों परिवारों का नकदी सहित लाखों रुपये मालियत के समान जल कर नष्ट हो चुके हैं।जनकारी के अनुसार आग लगी की ये घटनाएं रातों में नहीं बल्कि मात्र दिन में ही हो रही हैं।इस बारे में लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं।कोई कह रहा है कि यह दैवीय आपदा है।जबकि कुछ लोग इसे साया का चक्कर बता रहे हैं।और अतीत में हुई एक चर्चित घटना से जोड़ रहे हैं। वैसे जिस तरह से परिवार के सदस्यों सहित घरेलू सामानों में आग लग रही है वह अविश्वसनीय तो लग रही है किंतु है सच। हो रही इन रहस्यमयी घटनाओं के पीड़ित हैं गांव के बीरबल यादव और बिश्वनाथ यादव ।बताते हैं कि बीरबल यादव व बिश्वनाथ यादव गांव के अंदर का अपना पुश्तैनी मकान छोड़ बाहरी भाग में अपने देर पर झोपड़ी डाल कर सपरिवार रहते थे।दस दिन पूर्व डेरा पर स्थित खोप में अचानक आग लग गई।जिस पर लोगों ने किसी तरह से काबू पाया।उसके बाद आग लगी का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अब भी जारी है।डेरा पर स्थित पांच झोपड़ियां व उनमें पड़े समान आग की भेंट चढ़ गए।वहां जब आग लगी कि बार बार घटनाएं होने लगीं तो भयभीत हो दोनों परिवार वहां से पुनः पुश्तैनी मकान में चले आये।यहां आने के बाद भी दुर्भाग्य ने उनका पीछा नहीं छोड़ा।कभी मकान के दरवाजे,कभी ताला बंद बक्स तो कभीपरिवार के पुरुष व महिला सदस्यों के कपड़े में स्वतः आग पकड़ लेना अब तो रोजमर्रा की बात हो गई है ।इस दौरान खेतों की तरफ गई परिवार की महिला के शरीर पर पहने कपड़ों में भी आग लग चुकी है।
0 Comments