Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात बाइक के धक्के से मॉर्निंग वॉक पर निकला अधेड़ हुवा घायल





सिकन्दरपुर,बलिया।10 मार्च।तहसील क्षेत्र के बिल्थरारोड मार्ग पर रविवार को नवानगर स्थित शांति सिंह मेमोरियल स्कूल के समीप अज्ञात बाइक के धक्का से  मॉर्निंग वाक पर निकले 50 वर्षीय ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
नवानगर गांव निवासी सुरूज राजभर रोजाना की भांति रविवार को भी सुबह 7 बजे घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।वह जैसे ही गांव के  शांति सिंह मेमोरियल पैरा मेडिकल कालेज के समीप पहुंचे कि पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया।जिससे सड़क पर गिर कर वह गम्भीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना के बाद चालक बाइक लेकर वहां से फरार हो गया।जब कि मौके पर जमा कुछ स्थानीय लोगों ने  सुरूज  को घायलावस्था में सड़क पर देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुचाया तथा इस बारे तत्काल सूचना उनके परिवार वालों को दिया।सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गयाऔर वे भागे भागे CHC पर पहुंचे।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टर के अनुसार सुरुज राजभर का दाहिना पाव टूट चुका है।

अलग घटना में

सिकन्दरपुर, बलिया। रविवार शाम 5:00 बजे सिकंदरपुर मनियर मार्ग पर गांधी आश्रम के पास बाइक सवार व्यक्ति पर बंदर के  कूदने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में वहां के  लोगों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बलिया सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ज्ञात होकी आदमपुर निवासी 28 वर्षीय सुमंत तिवारी अपने घर आदमपुर से सिकंदरपुर आ रहे थे कि तभी अचानक गांधी आश्रम के पास पेड़ पर से बंदर उनके ऊपर खुद गया और बंदर बाइक के चक्के में  फस गया जिससे बंदर की मौत हो गई और बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए

Post a Comment

0 Comments