सिकन्दरपुर, बलिया। 3 फरवरी।क्षेत्र के जय जवान जन कल्याण चेतना मंच एवं महावीरधाम सोसाइटी के तत्वाधान में शाम 4 बजे स्थान मुख्यालय निःशुल्क शिक्षा केंद्र जय जवान जन कल्याण चेतना जागृति मंच पुरूषोत्तमपटी काजीपुर बलिया उत्तर प्रदेश के प्रांगण में इस धरा के वीर सपूत विंग कमांडर अभिनंदन जी की वतन वापसी पर समाजसेवी दोनो संगठनों के द्वारा संयुक्त अभिनंदन समारोह किया गया।
जय जवान जन कल्याण व महावीर धाम सोसाइटी द्वारा जाबांज भारत के वीर की पराक्रम शौर्य और सच्चे देश भक्त शहीद जवानों के बलिदान की याद पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।
मातृभूमि के सच्चे वीर सपूत विंग कमांडर अभिनंदन जी का भव्य अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ सच्चे वीर सपूत शहीद जवानों की बलिदान को याद करते हुए राष्ट्र गान किया गया।
जाबांज वीर सपूत विंग कमांडर अभिनंदन जी की देशभक्ति व राष्ट्र सेवा साहस शौर्य पराक्रम की गाथा की गुणगान कर राष्ट्र की एकता अखंडता देश प्रेम की भावनाओं से परिपूर्ण समाज व राष्ट्र की उन्नति नैतिक मूल्यों के विकास तथा सशक्त भारत के निमार्ण के लिए एकजुट होने को प्रेरित किया गया। तथा उपस्थित सभी आमजनों को मिष्ठान वितरित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लक्ष्मण जी, शिवनाथ जी,विजय बहादुर जी'भूतपूर्व सैनिक',श्रीमती संजू देवी जी, अखिलेश जी, विजलेश जी, विवेक जी, चंदन जी,श्री सुनील उर्फ साधू जी,
तथा जय जवान जन कल्याण शिक्षा केन्द्र पर निःशुल्क शिक्षा ग्रहण करने वाले सैकड़ो छात्र,छात्राएँ भाई एवं स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिए।
यह कार्यक्रम निमित्त सेवाधारी रामकेश्वर 'भूलन' जी एवं युवा समाज सेवी भोला सिंह जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
बलिया24न्यूज़
0 Comments