रेवती।बलिया। 18पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ व सीओ बैरिया उमेश यादव के निर्देश में अवैध शराब के खिलाफ़ चलए जा रहे अभियान के अंतर्गत मुखबीर से सूचना मिलने पर स्वाट टीम बलिया के प्रभारी विनित राय द्वारा संयुक्त रूप से रेवती पुलिस फोर्स के साथ सोमवार को सुबह गोपालनगर दियरांचल में छापामारी की गई
पुलिस ने अवैध शराब के कुल 40 लाख रुपए की लागत के पकड़े गए सामान में 400 पेटी शराब के अतिरिक्त एक डीसीएम ट्रैक्टर मोटरसाइकिल शामिल रहे बताते चलें कि सोमवार के दिन मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाल नगर दियारा गांव में घाघरा के किनारे हरियाणा निर्मित डीसीएम और ट्रैक्टर पर लादी गई 180ml की 400 पेटी अवैध शराब बरामद किया इस की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ दुबे क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार यादव मौके पर पहुंचकर डीसीएम ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया शराब तस्कर पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए क्रेजी रोमियो का लेबल लगा 180ml की लगभग 19200 शराब की शीशी थी।
रिपोर्टर महेश कुमार
0 Comments