Ticker

6/recent/ticker-posts

आचार संहिता लागू होते ही क्षेत्र में लगें राजनैतिक बैनर, पोस्‍टर को प्रशासन ने हटाया



सिकन्दरपुर,बलिया।11 मार्च। आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन दिखा एक्टिव मोड में नगर में लगे सभी राजनीतिक दलों का बैनर पोस्टर हटवाया।तहसील मुख्‍यालय गोलाबाजार सहित सभी निकाय क्षेत्रों में लगें राजनैतिक बैनर, पोस्‍टर को हटाने का कार्य युद्ध स्‍तर पर किया गया।
चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू किए जाने के तुरंत बाद उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पूरा प्रशासनिक अमला सिकंदरपुर में सक्रिय हो गया नगर पंचायत सिकंदरपुर के कर्मचारियों के सहयोग से पुलिस विभाग व राजस्व विभाग की टीम द्वारा सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर व बैनर को हटवाया गया। 

इसी दौरान बस स्टेशन चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग भी किया गया व चार पहिया वाहनों से राजनैतिक पार्टियों का झंडा भी उतरवाया गया।बैनर, होर्डिंग आदि लगाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेना पड़ेगा, बिना अनुमति के कोई भी प्रचार-प्रसार नही होगा।प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी रही इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, सिकंदरपुर प्रभारी निरीक्षक राम सिंह,चौकी प्रभारी संजय उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी संजय राव, सिटी लेखपाल लक्ष्मीकांत यादव आदि लोग मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments