सिकन्दरपुर (बलिया)12 मार्च । होली के पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की एक बैठक स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में हुई ।
बैठक में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि अगर होली के दिन अपने घर के सामने कोई व्यक्ति डीजे बजाना चाहता है ।तो उसके लिए परमिशन लेना अनिवार्य होगा। जिसमें ध्वनि की डिसेबल माप 45 होगी।
क्षेत्रा धिकारी,पवन कुमार ने कहा कि होली के दिन निकलने वाली टोलियों का रूट क्लियर रूप से लिख कर देना होगा। उस दिन मुख्य रूप से दो टोलियां निकाली जाएंगी। पहला, एक पवन वर्मा के नेतृत्व में दूसरा रविंदर वर्मा के नेतृत्व में।
इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष डॉ रविंदर वर्मा ने कहा कि होली के दिन वाटर सप्लाई लगातार दिया जाएगा। तथा शाम को जेनेटर सेवा से एलइडी लाइटों को जलाकर रखा जाएगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि त्यौहार को मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाएं जिस पर वहां मौजूद बुद्धिजीवियों ने भरोसा दिलाया कि होली के त्यौहार को मिलजु लकर आपसी भाईचारे के साथ ही मनाया जाएगा। शिकायत का कोई भी मौका नहीं दिया जाएगा।
क्षेत्राधिकारी पवन कुमार,कोतवाल राम सिंह,चौकी प्रभारी संजय कुमार उपाध्याय,
भीष्म यादव,खुर्शीद नेता,अनन्त मिश्र,लाल बचन प्रजा पति,ऐनुलहक मास्टर,प्रयाग चौहान,भीम,जावेद इकबाल अंसारी,अहमद बाबू,लाल बचन शर्मा,नजरूल बारी,इलियास कादरी,वीरा यादव,गौरी शंकर वर्मा,विश्राम चौधरी, प्रमोद गुप्ता,मुन्ना बर्नवाल,प्रयाग चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments