Ticker

6/recent/ticker-posts

गुड्डू मलिक बहुजन समाज पार्टी के बलिया जिला प्रभारी बनाए गए



सिकंदरपुर बलिया 19 मार्च। बहुजन समाज पार्टी का मंडल स्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को मऊ में संपन्न हुआ। जिसमें विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर के पुरुषोत्तम पट्टी गांव निवासी गुड्डू मलिक को बलिया जिला प्रभारी बनाए जाने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जिला प्रभारी बनने के बाद सिकंदरपुर प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पत्र प्रतिनिधियों से बात करते हुए श्री मलिक ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल व परिश्रम के सहारे बहन जी के निर्देशों और और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाता रहूंगा तथा जो पार्टी ने मेरे ऊपर विश्वास दिखाया है उस पर मैं पूर्ण रूप से खरा उतरने का प्रयास करूंगा। कहा कि भविष्य में मैं पूर्ण रूप से समर्पित होकर बाबा साहब एवं मान्यवर साहब के सपनों को साकार करने तथा बहन जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करूंगा। तथा अपने कार्यकर्ताओं को हर प्रकार से खुश रखने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी ही देश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जी जान से लग जाने का अपील किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार भारती, लोकसभा प्रभारी सुरेश राम, मंडल प्रभारी आजमगढ़ सनी कुमार, अभिषेक सागर, तौकीर खान, राजा खान, विनोद यादव, बल्लभ जी, राम अवध राम पूर्व प्रधान, जुबेर अहमद, ध्रुव कुमार, मोहन राजभर, रमेश कुमार कमांडो, अमरूल हक, हरिंदर, समीम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments