सिकन्दरपुर(बलिया)12मार्च।मनियर मार्ग के जलालीपुर चट्टी के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक के धक्का से 80 वर्षीय बृद्ध की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दोनों युवक मामूली रूप से घायल हो गए।सूचना पा कर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया है।जबकि बाइक सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।
समीप के चेतनकिशोर गांव निवासी प्यारी राम दोपहर में चाय पीने के लिए जलालीपुर चट्टी पर जा रहे थे।वह जैसे ही चट्टी पर पहुंचे की मनियर की तरफ से आ रही बाइक की चपेट में आ कर गम्भीर रूप से घायल हो गए।बाइक पर उभांव थाना क्षेत्र के करीमपुर(तेलमा) गांव निवासी दो युवक बैठे थे।दुर्घटना के बाद बाइक सवार युवकों ने स्वयं प्यारी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस दौरान सूचना पाकर स्वास्थ्य केंद्र में पहुँच कर पुलिस ने शव के साथ ही दुर्घटना करने वाली बाइक को अपने कब्जे में ले लिया।साथ बाइक सवारों को हिरासत में लेकर थाना पर पहुंच दिया।
0 Comments