सिकंदरपुर बलिया 12 मार्च , बेल्थरा रोड मार्ग के बंशी बाजार चट्टी पर मंगलवार को देर शाम बाइक के धक्का से 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई ।सूचना पाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची पुलिस ने शव को शव को कब्जे में ले लिया है। बंशीबाजार गांव निवासी झकिया देवी पत्नी हीरा लाल किसी कार्य हेतु देर शाम को बलिया -सोनौली राजमार्ग को पार कर रही थी। उसी दौरान सिकंदरपुर की तरफ से आ रही बाइक की चपेट में आ कर गम्भीर रूप से घायल हो गई।साथ ही बाइक सवार भी गम्भीर रूप से घायल हो गया।उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।इस दौरान सूचना पा कर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे चौकी प्रभारी संजय उपाध्ययय ने दुर्घटना के बारे में जनकारी प्राप्त किया।साथ ही शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी कर रहे थे।
0 Comments