Ticker

6/recent/ticker-posts

ज्ञान कुंज ऐकडमी में 714 आवेदन पत्रों का में से प्रवेश परीक्षा में कुल 687 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया 27 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित




सिकन्दरपुर,बलिया।25मार्च। तहसील क्षेत्र के ज्ञानकुंज एकेडमी में रविवार को सत्र 2019-20 हेतु प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में जहां सैकड़ों बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।वहीं परीक्षा के प्रारम्भ से समाप्ति तक विद्यालय के कैम्पस में उनके अभिभावकों का जमावड़ा लगा रहा।इस परीक्षा में जिला मुख्यालय बलिया से लेकर जनपद के पश्चिमी भागों व नगरा तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।बता दें कि  इस विद्यालय में पूर्व प्राथमिक संवर्ग के एल के जी से 11वी कक्षा तक प्रवेश हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया 15 जनवरी से प्रारम्भ की गई थी।

विद्यालय की प्रधानाचार्य सुधा पाण्डेय ने बताया कि विभिन्न कक्षाओं में हुई रिक्तियों के सापेक्ष प्रवेश हेतु आवेदनपत्र आमंत्रित किये गए थे।उसी के तहत आज की तिथि तक कुल 714 आवेदन पत्रों का पंजीकरण हुआ था।बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में कुल 687 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।जबकि 27 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

प्रवेश परीक्षा की संयोजिका उप प्रधानाचार्य शीला सिंह ने बताया कि पिछले परीक्षाओं की भांति परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के लिए इस बार भी ओ.एम.आर.सीट पर परीक्षा कराई गई है।सफल एवं चयनित अभ्यर्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर 31 मार्च को चस्पा कर दिया जाएगा।साथ ही पंजीकरण फार्म में उपलब्ध कराए गए मोबाइल नम्बर पर भी मैसेज भेज दिया जाएगा।


प्रबन्धक देवेन्द्रनाथ सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं का प्रवेश 2 अप्रैल से 12 अप्रैल तक किया जाएगा।जबकि प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची के अनुसार प्रवेश 13 अप्रैल से प्रारम्भ होगा।पठन पाठन का कार्य दो अप्रैल से शुरू हो जाएगा।
प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन में  नेहा राय,काशीनाथ, दीपक तिवारी,अनिल साहनी,आनन्द मिश्र,अभिषेक,रोशन,दुर्गावती,शीबा,संगीता,रोमा,बिश्वजीत,अशोक वर्मा का सहयोग प्रशंसनीय रहा।

Post a Comment

0 Comments