Ticker

6/recent/ticker-posts

शॉर्ट सर्किट से आग लगने से दो महिला व एक 7 वर्षीय बालक की मौत




अपनी पुत्री को देखने आई माता की सदमे से मौत जिला अस्पताल में मची अफरा-तफरी

रेवती।बलिया बलिया जनपद के रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत चौबे छपरा छेड़ी  गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग की चपेट में आने से दो महिला तथा एक 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई वही अपने बहू और पोते को बचाने के चक्कर में ससुर भी झुलस कर घायल हो गए जिनका उपचार स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है 
बताते चलें की सीमा सिंह 29 वर्ष पत्नी मनबोध सिंह काजल सिंह 26  वर्ष पत्नी मनोज सिंह रणबीर सिंह 7 वर्ष पुत्र मनबोध की चपेट में आने से देवरानी जेठानी तथा 7 वर्षीय पुत्र बुरी तरह से झुलस गए जहां काजल सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई सीमा सिंह और उसके 7  वर्षीय पुत्र को ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र रेवती पहुंचाया गया जहां घायलों की स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान सीमा सिंह और उसके पुत्र की मृत्यु हो गई घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रेवती राकेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी 
सीमा सिंह की माता प्रभावती देवी 55  वर्ष पत्नी स्वर्गीय रामा राय वार्ड नंबर10 रेवती निवासी जो पुत्री की जलकर मृत्यु की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल बलिया पहुंची थी जहां  अपने मृत पुत्री सीमा को देखते ही फर्श पर गिर पड़ी जहां डॉक्टरों ने प्रभावती देवी को भी मृत घोषित कर दिया यह देखकर जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 
हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम बैरिया विपिन जैन क्षेत्राधिकारी उमेश यादव तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक के मायके वालों से घटना की जानकारी ली 
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया 
----------------------------------------
इनसेट-
शॉर्ट सर्किट से ना हो दादा हमरा लड़की के जरा के मुआ देहलस यह वाक्य अपने मृत पुत्री को देखने आए काजल के पिता अमरनाथ सिंह जिला अस्पताल में पुलिस प्रशासन के सामने रोते बिलखते दहाड़ मारकर बोल रहे थे उनकी पुत्री की शादी छेड़ी गांव में वीरेंद्र सिंह पुत्र मनोज सिंह के साथ सन 2014 में हुई थी काजल के भाई संजीत सिंह ने भी काजल के ससुराल वालों पर दहेज के लिए अपनी बहन को जलाकर मार डालने का गंभीर आरोप लगाया है। 
थानाध्यक्ष रेवती राकेश सिंह से घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह जांच का विषय है लड़की के मायके वालों के द्वारा तहरीर नहीं मिला है तहरीर मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


रिपोर्टर महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments