सिकन्दरपुर, बलिया।21मार्च।आर एस एस गरुकुल अकादमी में सालाना वार्षिकुत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। क्षेत्र के आर एस एस गुरुकुल अकादमी कटघरा बंशी बाजार के प्रांगण में बुधवार की शाम को 5 वां वार्षिकुत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतन्त्र प्रभार उपेंद्र तिवारी,विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सांसद शकलदीप राजभर,व पूर्व मंत्री राजधारी सिंह थे।
कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह(गुड्डू) द्वारा अतिथियों का फूल माला से स्वागत करके किया गया। ततपश्चात अतिथियों द्वारा महापुरुषों के चित्र पर पुष्प माला व ज्ञान की देवी मां सरस्वती के आगे द्वीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य पेश किया गया । जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों ने डांस,हास्य नाटक,देश भक्ति नाटक पेश किया तथा अतिथों व अभिभावकों का मन मोह लिया।
विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री राजधानी ने कहा कि- जीवन में शिक्षा का बहुत ही बड़ा महत्व है। शिक्षित व्यक्ति जीवन में नित नई सफलताएं है प्राप्त करता रहता है हमें शिक्षा के महत्व को जानना चाहिए। आर एस एस गुरुकुल अकादमी आज शिक्षा के क्षेत्र में नित नए शिखर को प्राप्त कर रहा है तथा इस स्कूल के बच्चे शिक्षा के बल पर नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहे हैं जिसके लिए विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू बधाई के पात्र हैं जिन्होंने एक ग्रामीण क्षेत्र में अकादमी खोलकर शिक्षा के क्षेत्र में क्षेत्र का नाम रोशन किया है मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।
विशिष्ट अतिथि सकलदीप राजभर (राज्य सभा सांसद)- सांसद सकलदीप राजभर नें मुख्यतिथि का स्वागत करते हुवे अपनें सम्बोधन में कहा कि आप ही लोगों के बीच से मैं भी आता हूं। शिक्षा ही सर्व धर्म है उससे बढ़कर कोई धर्म नहीं होता । विद्यालय परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ कि शिक्षा के माध्यम से विद्यालय परिवार उच्च स्थान प्राप्त करे। मुख्यतिथि उपेंद्र तिवारी -
मुख्यतिथि नें शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए ,विद्यालय के अध्यापक विजय गुप्ता , सुनील कुमार गुप्ता व करुणा निधि तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तथा विद्यालय के कक्षा 4 से कक्षा 8 के अंतर्गत आने वाले बच्चों में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र (गोलू शाहनी ) को लैपटॉप देकर पुरुस्कृत किया। तथा कक्षा नर्सरी से 3 तक के बच्चों में सर्व श्रेष्ठ स्थान पाने वाली बच्ची संध्या गुप्ता पुत्री विजय गुप्ता को साईकल देकर पुरुस्कृत किया। अपने सम्बोधन में उन्हों ने कहा कि - मुझे बड़ी खुशी है कि आने का शौभाग्य मिला । इस ग्रामीण इलाके में 5 वर्ष में इतना बड़ा विद्यालय खड़ा करना बहुत बड़ी बात है।मैं ईश्वर से कामना करता हूँ।कि शिक्षा के माध्यम से समाज को बदला जा सकता है।बिना शिक्षा के आदमी की कोई कीमत नहीं ।बिना शिक्षा के होना दिव्यांग होने के बराबर है। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो जितना पढ़ेगा वह उतना ही आगे बढ़ेगा। हर गुरु माता पिता व अभिभावक चाहता है कि हमारा शिक्षक हमारा पुत्र उच्च शिक्षा प्राप्त करके उच्च स्थान को प्राप्त करे।
सड़क बिजली पानी मुख्य माध्यम हैं जीवन जीने के लिए जिसके कारण लोग देहात से शहरों की तरफ पलायन करते थे जो कि सिर्फ शहरों में ही मिलती थी। मगर आज देहातों में भी यही सुविधा मिल रही है।जिससे लोग देहातों की तरफ खिंचे आ रहे हैं।उन्हों ने बच्चों के द्वारा किए गए नाटक के माध्यम से किए गए प्रस्तुति को जमकर सराहा। कहा कि आज समाज जिस तरफ जा रहा है आज लोगों की 21 वीं सदी में मानसिकता बदल गई है। पहले लोग शादी विवाह में अपने पड़ोसियो की इज्जत बढानें के लिए अपनी चौकी कुर्सी दरी बिछाते थे तथा एक पैर पे खड़े रहते थे तब तक जब तक कि बाराती भोजन पानी न करलें।
परन्तु आज हमारा समाज पता नहीं किस तरफ जा रहा है । आज अगर किसी के घर शादी विवाह पड़ता है तो आस पड़ोस के लोग चाहते हैं कि कैसे उस व्यक्ति की भरे समाज मे उसकी बेइज्जती हो जाए। इसी फिराक में लगे रहते हैं।पहले महिलाओं को पढ़ाया लिखाया नहीं जाता था मगर आज महिला शसक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है।शिक्षा को ऊपर लेते हुवे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को बढ़ावा दिया जा रहा है।लड़का लड़की में भेद भाव नहीं रखना चाहिए इसको खत्म करने की जरूरत है।अंत में उन्हों ने प्रबन्धक जय प्रताप सिंह (गुडडू) गुड्डू के द्वारा क्षेत्र को विद्यालय के रूप में दिए गए योगदान की जमकर सराहना की । तथा अपने तरफ से हर मुमकिन सहायता करने की बात कही।
0 Comments