बिल्थरारोड,बलिया। 5 मार्च। शोमवार को उभांव थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव के समीप नगरा-बिल्थरारोड मुख्य मार्ग पर सोमवार की अपराह्न चार बजे के आसपस तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से भृगु प्रसाद (55) की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम सा मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। इधर दुर्घटना के बाद ट्रक को छोड़ चालक निकल भाग जाने में सफल हो गया। जमुआंव गांव निवासी भृगु प्रसाद घटना के समय अपने घर से निकल पास के डेरा पर जा रहा था। इस बीच सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक सं. यूपी 60 एटी 2072 की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट- राममिलन यादव
0 Comments