Ticker

6/recent/ticker-posts

टेम्पो के धक्के से 45 वर्षीय महिला गम्भीर रूप से घायल





सिकन्दरपुर(बलिया)18मार्च। बिल्थरारोड मार्ग के  करमौता गांव की चट्टी पर सोमवार को दोपहर में टेम्पो के धक्का से 45 वर्षीय महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई।उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
करमौता गांव निवासी मुनेश्वरी देवी पत्नी वीरबहादुर उर्फ गांधी दोपहर में अपने खेत से वापस घर आ रही थी।वह गांव की चट्टी के समीप गैस एजेंसी के पास सड़क पार कर रही थी ।उसी दौरान सिकन्दरपुर से बिल्थरारोड जा रहे टेम्पो की चपेट में वह आ गई।जिससे सड़क पर गिर कर वह गम्भीर रूप से घायल हो गई।दुर्घटना होते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।इस दौरान लोगों ने दुर्घटना के बारे में मुनेश्वरी के परिवार वालों को सूचना दे दिया।सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया और वे भागे भागे मौके पर पहुंचे।जहां से इलाज हेतु उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments