सिकंदरपुर बलिया 31 मार्च। क्षेत्र के सिवान कला स्थित एलएन नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूलस्कूल में रविवार को 10:00 से सत्र 2019- 20 के लिए जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के 363 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। एमडी नियाज अहमद ने बताया कि नए सत्र में प्रवेश हेतु जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया गया है। बताया कि आगामी 7 अप्रैल, 14 अप्रैल तथा 21 अप्रैल को भी यह टेस्ट आयोजित होगा। बताया कि इस टेस्ट में पास करने वाले छात्र-छात्राओं को ही कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान प्रिंसिपल प्रत्याशा तिवारी, अनिल तिवारी, सनोज कुमार, मृत्युंजय मिश्रा, अवधेश मिश्रा, मुकेश, जियाउल हुसैन आदि मौजूद रहे।
0 Comments