सिकन्दरपुर(बलिया)29मार्च। थाना क्षेत्र के सन्दवापुर गांव में शुक्रवार को बिजली की चिंगारी से खेत में आग लग गई।जिससे उसमें करीब 35 डिसमिल क्षेत्रफल में खड़ी गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गई।आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे गांव वालों ने यदि ततपरता से आग पर काबू नहीं पाया होता तो वह अगल- बगल के खेतों में फैल कर काफी तबाही मचाता। गांव के विश्वकर्मा राय ने सिकन्दरपुर -नगरा मार्ग से सटे अपने एक खेत में गेहूं की फसल बोया था।शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे खेत के ऊपर से गुजर रहे एच .टी. तार आपस में किसी तरह टकरा गए। तारों के टकराहट से निकली चिंगारी उन के गेहूं खेत में गिर गई।जिससे उसमें आग पकड़ लिया।कुछ देर में ही आग खेत में चारों तरफ तेजी से फैलने लगा।इस दौरान खेत में लगी आग को देख कर सैकड़ों ग्रामवासी मौके पर पहुंच कर उसे बुझाने का प्रयास करने लगे।उनके करीब एक घण्टे तक अथक प्रयास के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया जा सका।तब तक 35 डिसमिल क्षेत्रफल में खड़ी गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गई।
1 Comments