Ticker

6/recent/ticker-posts

बजरंग पी जी कालेज में प्रायोगिक परीक्षा 31 मार्च को -उदय पासवान




सिकन्दरपुर(बलिया)26मार्च।क्षेत्र के श्री बजरंग पी जी कालेज दादर आश्रम के बी ए भाग एक के छात्र छात्राओं के शिक्षा शास्त्र विषय की प्रायोगिक परीक्षा 31 मार्च को प्रातः 10 बजे से होगी।जबकि बी-ए भाग एक व बी-ए भाग दो के छात्र छात्राओं के भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा 7 अप्रैल को सुबह  9 बजे से होगी।यह जनकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उदय पासवान ने दिया है।
बताया कि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति की सूचना के अनुसार बी एस सी भाग एक के छात्र छात्राओं के रसायन शास्त्र विषय के प्रथम प्रश्रपत्र (ओ एम आर पैटर्न )की परीक्षा 2 अप्रैल को दोपहर  2 से 4 बजे तक होगी।यह परीक्षा पूर्व में 5 मार्च को होनी थी ।जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई थी।

Post a Comment

0 Comments