Ticker

6/recent/ticker-posts

संदिग्धावस्था में 30 वर्षीय महिला बुरी तरह से झुलसी ससुराल वालों पर लगाया आरोप



सिकन्दरपुर(बलिया)30मार्च।पकड़ी थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव में शनिवार को मकान के अंदर संदिग्धावस्था में 30 वर्षीय महिला बुरी तरह से जल गई। उसके शरीर से मिट्टी तेल का गंध आ रही थी।उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
खेजुरी थाना क्षेत्र के जिगिरसड गांव निवासी शिवमंगल यादव की पुत्री बिंदु यादव की शादी चार  वर्ष पूर्व फूलपुर गांव निवासी संग्राम यादव के साथ हुई थी।शादी के कुछ दिनों तक तो पति पत्नी हंसी खुशी रहे किन्तु समय गुजरने के साथ उनमें अक्सर कलह होने लगा।
शनिवार को दोपहर में घर पर जब कोई पुरुष सदस्य नहीं था।मात्र महिलाएं ही थी ,उसी दौरान बिंदु जलती हालत में मकान के बाहर तेजी से निकली और दौड़ते हुए उसी गांव में अपनी फुआ के के दरवाजे पर पहुंच गई।वहां उसकी फुआ के परिवार वालों ने जब बिंदु की यह हालत  देखी तो वे  घबरा गए और तत्काल ही आग को बुझा कर पुलिस के 100 नम्बर वाहन को सूचना दिया।सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही पुलिस का वाहन मौके पर पहुंच गया। उसपर मौजूद सिपाहियों ने उसी वाहन में लाद कर बिंदु को इलाज हेतु  स्थानीय सी एच सी लाये।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर  ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
-सी एच सी में इलाज के दौरान परिवार वालों पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही मेरे शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाया है ।जबकि परिवार वालों ने बिंदु के आरोप को नकार दिया है।उनका कहना है कि बिंदु ने स्वयं मिट्टी का तेल छिड़क कर अपने शरीर में आग लगाया है।

Post a Comment

0 Comments