Ticker

6/recent/ticker-posts

घाघरा नदी पर पक्का पुल निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर 26 में से तीन पायों की बुनियाद रखी गई दूसरी तरफ प्लेटों पर बालू चढ़नें से आवागमन बाधित



सिकन्दरपुर (बलिया)26मार्च। तहसील क्षेत्र के खरीद एवं दरौली(बिहार)घाटों के मध्य घाघरा नदी पर पक्का पुल हेतु पायों के  निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।करीब दर्जन भर मजदूरों एवं मिस्त्री द्वारा अब  तक निर्मित होने वाले 26 में से  तीन पायों की बुनियाद रखी जा चुकी है।पायों का निर्माण कार्य जिस तेजी से हो रहा है ।उससे अंदाज लग रहा है कि नदी में बाढ़ का पानी भरने के पूर्व आधा दर्जन से ज्यादा पाए बन कर तैयार हो जाएंगे।

बता दें कि पुल के निर्माण हेतु पिछले 18 मार्च को सेतु निगम बलिया के सहायक अभियंता आर एन सिंह तथा अवर अभियंता सी पी सिंह ने बिहार प्रान्त के गिरनारी घाट के समीप नदी के रेट पर भूमिपूजनकर आधारशिला रखा था।उसके बाद से ही नदी के अंदर रेत पर पायों के निर्माण का  कार्य जारी है।उत्तर प्रदेश व बिहार को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले एक हजार 330 मीटर लम्बे इस पुल के निर्माण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा करीब डेढ़ अरब रुपया स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत धन में पुल का अंश करीब एक अरब 14 करोड़ है।जिसमें से 17 करोड़ रुपया शासन ने निर्गत कर दिया है।सेतु निगम के अधिकारियों के अनुसार पुल तहसील क्षेत्र के शेखपुर कांटा से उठ कर बिहार प्रान्त के गिरनारी घाट तिराहा पर जा कर उतरेगा।

सिकन्दरपुर (बलिया)24मार्च। क्षेत्र के खरीद व दरौली घाटों के मध्य यात्रियों के आवागमन हेतु  बिछाए गए प्लेट पर से बालू हटाने और उन्हें सही करने की इस वर्ष कोई  ब्यवस्था नहीं की गई  है।जिससे प्लेट पर पैदल के साथ ही वाहनों के आवागमन में काफी कठिनाई हो रही ।
बता दें कि जब पीपे जोड़ कर नदी पर पुल बनाया जाता है तो उसी समय घाट पर जाने वाले कच्चे मार्ग और बीच में पड़ने वाले रेता पर सुगम आवागमन हेतु लोहे के प्लेट बिछाए जाते हैं।वाहनों के आवागमन के चलते बिछाए गए प्लेट रोजाना आड़ा तिरछाहो जाते और उनपर बालू चढ़ जाता है।जिन्हें पुनः सीधा करने एवं प्लेटों पर चढ़े बालू को हटाने हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा वहां मजदूर रखे जाते हैं।किन्तु इस वर्ष मजदूरों की ब्यवस्था विभाग द्वारा नहीं कि गई है।फलतः अधिकांश प्लेट अपनी जगह से हट कर इधर उधर हो गए हैं।साथ ही उनपर काफी मात्रा में बालू चढ़ आवागमन को बाधित कर रहे हैं।यही नहीं प्लेटो पर बालू चढ़ जाने के चलते प्रायः रोजाना साइकिल व बाइक सवार फिसल गिर कर चोटिल होते रहते हैं।सपा के वरिष्ठ नेता मुन्नीलाल यादव एवं प्रधान प्रतिनिधि शेखपुर तनवीर अहमद ने प्लेटो को सीधा करने और उनपर चढ़े बालू को हटाने की शीघ्र ब्यवस्था करने की लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments