Ticker

6/recent/ticker-posts

25 वें वार्षिक पुरुस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में पुरुस्कार व सम्मान मिलने से ज्ञानकुंज ऐकडमी के बच्चों के चेहरे खिल उठे




सिकन्दरपुर, बलिया।31मार्च। तहसील क्षेत्र के ज्ञानकुंज सीनियर सेकंडरी एकेडमी कटघरा बंशी बाजार के प्रांगण में विद्यालय की तरफ से शनिवार को 25 वें वार्षिक पुरुस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 90वि एन सी सी बटालियन बलिया के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अशोक दहिया,विशिष्ट अतिथि सूबेदार मेजर देव बहादुर व मेजर आर के सिंह रहे।

इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में छात्र छात्राओं व अभिभावकों सहित काफी संख्या में आम लोगों की भी भीड़ रही।
इस दौरान क्षेत्र के सामाजिक योगदान के रूप में स्वामी अभिषेक ब्रम्हचारी व राष्ट्रीय चेतना के संयोजक रोहित सिंह की गरिमामय उपस्थिति समारोह में चार चांद लगा रही थी।कार्यक्रम का शुभरम्भ मुख्य स्थिति एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ हुआ।ततपश्चात  विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत के प्रस्तुतिकरण के साथ  विधिवत आगाज  हुआ।

पुरुस्कृत व सम्मान मिलने से बच्चों के चेहरे खिले हुवे थे।वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया जिसने वहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया।
बाद में  उन्होंने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

मुख्य अतिथि ने बच्चो में किया पुरुस्कार वितरण:-
इस दौरान मुख्य अतिथि अशोक दहिया ने विद्यालय के पूर्व प्राथमिक,प्राथमिक,जूनियर ,सेकण्डरी और सीनियर सेकेंडरी के छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मसनित किया।  सीनियर वर्ग के कक्षा 11 वीं के आंचल वर्मा (90.5) प्रथम,कंचन चौहान(90.4)द्वितीय एवं विज्ञान वर्ग के सूरज राम(95.7)तृतीय रहे ।वहीं 9वीं कक्षा में सौरभ गुप्त प्रथम,सूरज मौर्य द्वितीय तथा दिव्यांशु तिवारी तृतीय स्थान पर रहे।


जूनियर संवर्ग में कक्षा 6 से 8 वी तक के छात्र छात्राओं में कक्षा छः की सौम्या तिवारी प्रथम ,कक्षा 8 के आदित्य यादव द्वितीय जबकि कक्षा सातवीं की तृप्ति सिंह तृतीय  स्थान पर रहे।विद्यालय द्वारा शिक्षा के आधुनिक  पद्धति के समावेश को ध्यान में रख कर टेबलेट  व दीगर पुरष्कार प्रदान किये गए।साथ ही प्राथमिक वर्ग में प्रत्येक कक्षा के प्रथम रहे छात्र छात्राओं को सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरष्कार प्रदान किया गया।कक्षा एक कि तालिया आफरीन,दो की अल्पना,प्रगति,चौथी की आकांशा गुप्ता,5वी की शक्ति सिंह को भी मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।जबकि पूर्व प्राथमिक वर्ग से नर्सरी के आलोक यादव प्रथम,अनुराग द्वितीय व जागृति तृतीय रहे।साथ ही एल के जी से अभक्षी मिश्रप्रथम,अंजलि चौहान द्वितीय व पूजा कुमारी तृतीय रही।वहीं यू के जी से फलक प्रथम,रामकेश द्वितीय एवं अन्य श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे।

प्रबन्धक डी.एन सिंह:-
विद्यालय के प्रबन्धक देवेन्द्र नाथ सिंह ने छात्र छात्राओं के प्रयास की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।कहा कि विद्यालय में इस बार कक्षा 11वी मानविकी वर्ग का शुभारम्भ किया गया है।जिससे कि छात्र छत्राएँ अपने मनचाहे विषय की पढ़ाई करके अपना पूर्व निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर सकें।यह मेरी शुभकामना है।

विद्यालय की प्रिंसिपल  सुधा पाण्डेय ने कार्यक्रम के अंत में सभी मौजूद लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ ही सभी सफल छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
विद्यालय के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय,वाइस प्रिंसिपल शीला सिंह,नीरज उपाध्यय ,लक्ष्मण चौहान,सुनील गुप्त,विनीत भारती, शीबा नाज आकृति राय आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments