Ticker

6/recent/ticker-posts

वेतन न मिलने से नाराज विद्युत कर्मियों ने उच्च अधिकारी को दिया ज्ञापन 20 मार्च को बंद रखेंगे विद्युत उपकेंद्र



रेवती।बलिया रेवती सोमवार के दिन विद्युत सब स्टेशन विद्युत वितरण खंड- चतुर्थ के प्राइवेट कर्मचारियों ने एक बैठक की बैठक में 20 मार्च को बिजली  उपकेंद्र बंद करने का निश्चय किया गया जिनमें सोनवानी सहतवार रेवती फिटर के कर्मचारियों ने भाग लिया बिजली विभाग के कर्मचारियों का आरोप है कि सोनवानी फिटर की देखरेख नेशनल कंपनी करती है।

और सहतवार फिटर ग्लोबल इंडिया की देखरेख में है और रेवती फिटर मिलन कंस्ट्रक्शन बलिया कि देख रेख में हैं इन तीनों कंपनियों की बंदरबांट से अभी तक हम लोगों का वेतन नहीं मिल पाया हम लोगों ने आज बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिख अवगत करवाया गया इस मौके पर सोनवानी फिटर से राजू, सत्येंद्र यादव, सोनू सिंह, मोनू कुमार, चंदन सिंह, भानु कुमार, मारकंडे सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे वहीं सहतवार फिटर से प्रेम वर्मा,सुभाष यादव, सुरेंद्र राजभर,ददन यादव,बृजेश यादव,सुरेंद्र यादव,मौजूद थे रेवती से सूर्य प्रताप सिंह,रणजीत सिंह,मनोज सिंह,भगवान राय,  सुनील वर्मा,भुटेली यादव, सुनील चौहान, रोशन पासवान, चंद्रदीप, आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments