राममिलन यादव की विशेष रिपोर्ट बिल्थरारोड,बलिया। 30 मार्च। लखनऊ में सात दिवससीय आल इंडिया टेनिस चैम्पियनशिप में बलिया जनपद के बिल्थरारोड के मूल निवासी आनंद प्रकाश गुप्ता ने जबरदस्त जीत हासिलकर जनपद का मान बढ़ाया है। आनंद ने आल इंडिया टेनिस चौम्पियनशिप के अंडर 18 में सिंगल व डबल टूर्नामेंट दोनों का खिताब अपने नाम कर लिया है।
सिंगल में आनंद ने अपने प्रतिद्वंदी वैभव सिंह विष्ट को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से करारी शिकस्त दी। जबकि अपने पार्टनर खिलाड़ी आदित्य सारस्वत के साथ आनंद प्रकाश गुप्ता ने अंडर 18 डबल टेनिस टूर्नामेंट में प्रतिद्वंदी वैभव सिंह व अमन की जोड़ी को 6-2, 6-1 से शुक्रवार को हराया और अंडर 18 का दोनों खिताब अपने नाम कर लिया। उक्त सात दिवसीय टूर्नामेंट 23 मार्च से ही लखनऊ में चल रहा था और 29 को इसका समापन हुआ। जिसमें यूपी के अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र व तमिलनाडू समेत अनेक प्रांतों के टेनिस खिलाड़ी ने भी हिस्सा लिया था। आनंद के डबल खिताब पर जीत की खबर मिलते ही उनके परिजनों समेत क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।आनंद के पिता धर्मदेव गुप्ता ने बताया कि उनके पुत्र ने उक्त खिताबी मुक़ाबला जीतकर पूरे प्रदेश व जिले का मान बढ़ाया है।
0 Comments