Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी की टीम नें प्रभावित क्षेत्र के 149 लोगों को जांच ,सलाह व दवा प्रदान किया




सिकन्दरपुर (बलिया)15मार्च।नगर के भिखपुरा मोहल्ले में बड़ी चेचक के प्रकोप शुरू हो जाने से यहां के निवासी न केवल आश्चर्य चकित हैं बल्कि  चिंतित हो उठे हैं। उन्हें आश्चर्य इस बात का है कि बड़ी चेक को समाप्त कर देने के  शासन एवं स्वास्थ्य विभाग के दावा के बावजूद स्माल पॉक्स का प्रकोप हुआ है।अभी तक इस जानलेवा चेचक से दो परिवार प्रभावित  हुए हैं। सूचना पा कर इस पर  अंकुश हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुडी के स्वास्थ्यकर्मी सक्रिय हो गए हैं।लोगों में चेचक के प्रसार के कारणों के बारे में जानकारी  देने के साथ ही सुरक्षात्मक रूप से प्रभावित भागों में दवा के वितरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।जिससे कि रोग को आगे बढ़ने से रोक जा सके।
इसी क्रम में केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रेमप्रकाश के निर्देश पर डॉ बच्चा राय के नेतृत्व में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के एक दल ने शुक्रवार को  प्रभावित भागों का दौर कर रोग के प्रसार के बारे में लोगों से जनकारी प्राप्त किया।साथ ही उससे बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपायों के बारे में सुझाव दिया।इस दौरान टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्र के 149 लोगों की  जांच, ,सलाह व दवा प्रदान किया गया।
डॉ बच्चा राय ने इस अवसर पर चेचक रोग के प्रसार के कारणों एवं उससे बचाव के सुरक्षात्मक उपायों के बारे में चर्चा किया तथा अपील किया कि घबराने की कोई बात नहीं है।पूरा स्वास्थ्य महकमा  आपके साथ है।लोगों से घर द्वार की बेहतर सफाई के साथ ही नए रोगी मिलने पर उसकी  तत्काल सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  बघुडी पर देने की अपील लोगों से किया है।जिससे कि समय रहते उसके आगे प्रसार पर अंकुश लगाया जा सके। टीम में डॉ नदीम अहमद,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक शशिलेश कुमार,देवन्ती राय,संगीता ,अकबर अली आदि शामिल थे।



Post a Comment

0 Comments