Ticker

6/recent/ticker-posts

कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी करवाई 10 हजार लीटर लहन बरामद कर दो दर्जन भट्ठियों को नष्ट




सिकन्दरपुर,बलिया।25मार्च।पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।अब तक हजारों लीटर निर्मित शराब के साथ ही उसे बनाने के सामानों को बरामद कर पुलिस नष्ट कर चुकी है।इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में रविवार की शाम को सिकन्दरपुर व खेजुरी की पुलिस के संयुक्त टीम ने क्षेत्र के सिसोटार व लीलकर के दियारे में बनाई जा रही कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी करवाई की।इस दौरान पुलिस ने 10 हजार लीटर लहन बरामद कर उसके साथ ही दो दर्जन भट्ठियों को नष्टकर दिय। इस दौरान पुलिस को देखते ही शराब माफिया नदी पार बिहार कीतरफ भागने में सफल हो गए । कच्ची शराब बनाने व बेचने के लिए चर्चित लीलकर गांव के अवैध शराब कारोबारियों को पुलिस लगातार निगाह रखे हुए थी। मुखबिर से जैसे ही सूचना मिली कि आगामी चुनाव को देखते हुए बड़ी मात्रा में शराब बनाने के लिए सामान एकत्र किया गया है।

 वैसे तो पुलिस पिछले महीनों से ही लीलकर , सिसोटार व डुहा बिहरा गांवों में अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने के अड्डे पर छापेमारी कर कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज चुकी हैं। रविवार को जब दलबल के साथ पुलिस पहुंची तो कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने एक-एक कर दर्जन भर शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया। छापामारी में एसएचओसिकन्दरपुर राम सिंह, थानाध्यक्ष खेजुरी प्रदीप कुमार चौधरी , इंस्पेक्टर समर बहादुर सिंह, कांस्टेबल भानु प्रताप पाण्डेय, लव चौधरी के अलावा दर्जन भर पुलिस के जवान व महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी। 


इससंबंध में सीओ सिकन्दरपुर पवन कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे क्षेत्र में शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ आगे भी लगातार छापामार कार्रवाई करती रहेगी।कहा कि लीलकर के दियारा में इसकी जड़ें गहरी थी।इसलिए खासतौर से वहां दबिश की कार्रवाई की जा रही है।कहा कि क्षेत्र में इस अबैध शराब के धन्धे को पूरी तरह जब तक बंद नहीं करा दिया जाएगा पुलिस चैन से नहीं बैठेगी।

Post a Comment

0 Comments