Ticker

6/recent/ticker-posts

10 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज विद्युत संविदा कर्मियों ने 10 घंटे बंद रखा रेवती सब स्टेशन आला अधिकारियों के आश्वासन पर दुबारा बहाल हुई विद्युत सेवा




रेवती।बलिया।28 मार्च। गुरुवार को रेवती विद्युत सब स्टेशन विद्युत वितरण खंड- चतुर्थ के संविदा कर्मियों ने रेवती विद्युत सबस्टेशन को 10 घंटे बंद रखा पूरे नगर में आसपास के इलाकों में10 घंटे बिजली से लोगों को वंचित रहना पड़ा बताते चलें कि विद्युत कर्मचारियों को कहना है की विगत 15 वर्षों से हम अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवा करते चले आ रहे हैं विगत कुछ वर्ष पहले हमारे कर्मचारी गण बिजली का करंट लगने से अपंग भी हो गए जिसमें सूर्य प्रताप सिंह, रणजीत सिंह, भगवान यादव, चंद्रजीत रजत, बिजली का काम करते समय दुर्घटना के कारण बुरी तरह से घायल हो चुके फिर भी हम लोग अपनी ड्यूटी से लापरवाही नहीं किए। 
   हड़ताल से पहले दिया था अधिकारियों को आवेदन

विगत 10 महीने से हम सब कर्मचारियों का वेतन नहीं मिल रहा है उक्त मामलों में हम सभी कर्मचारी कुछ रोज पहले अपने अधिकारियों को अवगत करा दिया था कि यदि वेतन नहीं मिला तो अनिश्चित काल के लिए हम लोग विद्युत सब स्टेशन बंद कर देंगे अधिकारियों ने इन मामलों को संज्ञान में न लेते हुए लापरवाही बरती इसलिए हम लोगों ने मजबूरन होकर आज बृहस्पतिवार  को सुबह लगभग 9:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक हड़ताल पर रहे।
हड़ताल की शुचना मिलते ही तुरन्त पहुंचे अधिकारी

 हड़ताल की सूचना मिलते ही अधिकारियों कान खड़े हो गए उन्होंने रेवती विद्युत केंद्र पर पहुंचकर फिर आश्वासन दीया की माई के 30 तारीख तक भुगतान कर देंगे इसी आश्वासन पर पुनः बिजली सबस्टेशन को चालू किया गया यह देखना है कि क्या बिजली विभाग उच्च अधिकारी दिलासा ही देते रहेंगे की प्राइवेट कर्मचारियों का भुगतान भी होगा मौजूद रहे कर्मचारियों में पिन्टू सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, प्रेम चंद चौहान, सुनील वर्मा, व्यास जी वर्मा, विनोद पासवान, मनोज सिंह, सुनील चौहान, श्री भगवान यादव, रोशन, चंद्रजीत राम, राजीव सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्टर महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments