Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक




सिकन्दरपुर, बलिया। 18 फरवरी शोमवार की पूर्वाह्न 9 बजे श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,दादर आश्रम, सिकन्दरपुर, बलिया में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के तत्वावधान में  तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन शुरू हुआ

इसके अंतर्गत 'स्वच्छ्ता जागरूकता अभियान' नाम से एक रैली निकाली गई।  महाविद्यालय के शैक्षणिक परिसर से आरंभ होकर यह रैली ग्राम सोनबरसा में गयी। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने गाँव वासियों को मानव के स्वास्थ्य में स्वच्छता के  महत्व बताया। मानव जीवन में स्वच्छ जल , स्वच्छ हवा एवं स्वच्छ वातावरण  का क्या महत्व है, इसको समझाया। इस दौरान 'स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत',  साफ सफाई अपना नारा, सहयोग आपका प्रयत्न हमारा', 'गाँधी जी का यह संदेश, स्वच्छ रहे  भारत देश', 'स्वच्छता का रखें ध्यान, तभी बनेगा देश महान', ' घर समाज को रखो साफ, भविष्य नहीं करेगा वरना माफ', 'हैम सबको जगना है, गंदगी को दूर करना है', स्वच्छ्ता का कर्म अपनाओ, इसे अपना धर्म बनाओ', 'अगर करोगे खुले में शौच, जल्दी हो जाएगी मौत', 'जन जन ने यह ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है' , 'वातावरण को स्वच्छ बनाकर, इस जीवन को स्वस्थ बनाएं', 'स्वच्छता अपनाएँ, बीमारी भगाएँ', 'अब हमने यह ठाना है,हिंदुस्तान को स्वच्छ बनाना है',  इत्यादि विभिन्न नारे स्वयंसेवकों ने लगाये। यह नारे लिखे दफ़्ती भी छात्रों ने अपने हाथों में ले रखे थे।रैली का समापन महाविद्यालय में हुआ। रैली का नेतृत्व महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने किया । रैली में महाविद्यालय के कर्मचारी मुन्ना शर्मा, राजू एवं धर्मेंद्र ने भी भाग लिया। रैली के समापन के उपरांत स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में साफ -सफाई का भी कार्य किया।इसके उपरांत जलपान वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया।


Post a Comment

0 Comments