Ticker

6/recent/ticker-posts

बहन को परीक्षा दिलवाकर घर वापस जा रहे युवक की बाइक खंभे से टकरा जाने से युवक की हुई मौत



सिकन्दरपुर बलिया 26 फरवरी। मनियर मार्ग पर मानापुर मोड़ पर मंगलवार को परीक्षा दिलाकर अपने फुफेरी बहन को बाइक से घर ले जा रहे युवक की खंभे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि पीछे बैठी फुफेरी बहन गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बहदुरा निवासी रोहित यादव (18) पुत्र हरेंद्र यादव अपनी बुआ की लड़की नीलम यादव (17) पुत्री स्वामीनाथ यादव निवासी बिहार को परीक्षा दिलाने के लिए सिकंदरपुर स्थित एक सेंटर पर आया हुआ था। परीक्षा समाप्त होने के बाद वह बाइक द्वारा उसे घर ले जा रहा था कि बाइक असंतुलित होकर मनापुर मोड़ पर एक खंभे से टकरा गई। जिससे वह वही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में लोगों ने दोनों को स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने रोहित को मृत घोषित कर दिया तथा नीलम की प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

Post a Comment

1 Comments

Unknown said…
बहब ही दुखद घघट है