सिकन्दरपुर, बलिया। 19 फरवरी । थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिवानकला में शोमवार की शाम को पुलवामा में सहीद हुए CRPF के जवानों की याद में कैंडिल मार्च निकाला गया । इस कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया तथा पाकिस्तान की हुकूमत एवं आतंकवाद का पुतला दहन किया। कैंडिल मार्च की सुरुवात गांव स्थित गांधी जी के स्मारक से आरम्भ की गई । तथा पूरे गांव का भ्रमण किया गया और कदम चौराहा सिवान कला पर पहुच कर पुतला फूंका गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तारिक अज़ीज़ , गोलू जितेंद्र गुप्ता ,संतोष यादव, सुनील कनौजिया , गोविन्द गुप्ता , अमरजीत राजभर , कन्हैया गुप्ता , प्रभात , लालबाबु गुप्ता , लखीचंद , एवं हजारो नौजवान मौजूद रहे। रिपोर्ट- दीपक कुमार
0 Comments