Ticker

6/recent/ticker-posts

आतंकवादी घटना से लोगो का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा है




रेवती। बलिया। 17 फरवरी। रेवती कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के समीप बलिया मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने पुलवामा के अवांतिपुरा मे सीआरपीएफ के जवानो पर हुयी कायरता पूर्ण  आतंकवादी घटना से लोगो का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा है। 
नगरपंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रो के युवा सहित आम लोग काफी मर्माहत है रविवार के दिन नगर पंचायत रेवती सहित ग्रामीण क्षेत्रो का पूरा जन सैलाब उमड़ पड़ा विरोध मे लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरानखाँ के पुतला जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया वही आतंकवादी घटना मे मारे गये वीर अमर सपूत शहीदो को अश्रुपूरित नेत्रो से श्रद्धान्जली दी इस मौके पर दिनेश कुमार गोंड पप्पु,सन्तोष कुमार सिंह, सतेंद्र कुमार युवा नेता माझिल पाण्डेय, जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, बबलू पाण्डेय, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments