सिकन्दरपुर, बलिया। 8 फरवरी। शनिवार की शाम को शाह (फ़क़ीर ) समाज की दूसरी बैठक संगठन के विस्तार हेतु संगठन के अध्यक्ष मुड़िया पुर दरगाह निवासी जुबैर शाह के आवास पर आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि जैनुद्दीन शाह थे।
बैठक में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शाह समाज के लोगों की उपस्थित में शाह समाज के नए लोगों को संगठन में सदस्यता दिलाई गई । तथा ग्राम सभा कोथ निवासी जैनुद्दीन शाह को ,शाह उत्थान संघर्स समिति, का संरक्षक सर्वसम्मति चुना गया।ई
जैनुद्दीन शाह के संरक्षक चुने जाने पर मुस्तफा शाह व अध्यक्ष जुबेर शाह ने फूल माला पहनाकर संगठन में उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर नव नियुक्त शाह संगठन के संरक्षक जैनुद्दीन शाह नें कहा कि शाह (फकीर) जाती को कहीं पर भी उच्च स्थान प्राप्त नहीं है।हर समय शाह समाज के लोगों की अनदेखी की गई।
जो जिम्मेदारी संगठन नें मुझे संरक्षक के रूप में सौंपा है। उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभानें का काम करूंगा। मुझे संगठन नें अपना संरक्षक बनाया इसके लिए मैं तहे दिल से अपनें शाह समाज के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं शाह समाज के मांगों को संगठन के माध्यम से सरकार तक अपनें सहयोगियों के साथ मिलकर पहुंचाने का काम करूंगा।
संगठन के अध्यक्ष जुबेर अहमद शाह उपाध्यक्ष आफताब आलम शाह उर्फ़ डेंजर नें कहा कि जैनुद्दीन शाह के संगठन के संरक्ष बन जाने से शाह समाज व संगठन को काफी बल मिलेगा तथा संगठन विस्तार में तेजी आएगी।
इस अवसर पर जावेद अख्तर शाह ,निज़ाम शाह ,खुर्शीद शाह,फैय्याज शाह फ़ाज़लेकारीम शाह ,सुब्हानी शाह,आलम शाह,लल्लन शाह,राजुल शाह,मिस्टर शाह ,मज़ीद शाह,फरीद शाह ,छोटक शाह, रफीक शाह, शमशेर शाह, सुबहानी ,शमीम शाह साहेब अली शाह, सुहैल शाह , अरमान शाह अफजल साह, एक लाख शाह, असगर शाह,फिरोज शाह,सद्दाम शाह आदि सैकड़ो शाह समाज के गड़मान्य लोग मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता मुस्तफा शाह ने तथा संचालन नेसार अहमद शाह ने किया।
0 Comments