Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ आशुतोष कुमार गुप्ता नें पुलवामा आतंकी हमले में घायल शहीदों को ब्लड डोनेट किया




सिकन्दरपुर, बलिया। 16 फरवरी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के हमले में शहीद व घायल जवानों के गम में यहां के लोग डूबे हुए हैं। वहीं यहां एक ऐसा युवा समाजसेवी भी हैं जो इस हमले में घायल जवानों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित व परेशान है उसी चिंता का फल है कि वह घायल जवानों को ब्लड डोनेट करने के लिए भारत पाक सीमा पर पहुंच गए हैं।
वह समाजसेवी कोई और नहीं बल्कि यहां के संजीवनी मेडिकेयर के प्रमुख चिकित्सक डॉ आशुतोष कुमार गुप्ता है ।जो हमला की सूचना मिलते ही सीमा के लिए प्रस्थान कर गए व सबसे पहले अटारी बॉर्डर पर पहुंचे यहां से अमृतसर गए जहां पर ,एड लक्खा ब्लड बैंक,में पहुंचकर घायल जवानों के नाम पर एक बोतल खून डोनेट किया।
उन्हों नें कहा कि मैं अमृतसर अटारी बॉर्डर की तरफ आया हूं और मैंने यहां पर शहीदों के लिए और जो घायल हैं हमारे जवान पुलवामा में जिनका इलाज चल रहा है उनके लिए  खून डोनेट किया और मुझे बहुत ही खुशी मिली और अगर इस देश के लिए मेरे शरीर का एक-एक कतरा खून भी काम आए तो मैं अपने आप को खुशनसीब समझूंगा नम आंखों से मैं आपको यह बातें बता रहा हूं मेरी आंखें भर सी आ रही है जितनी बार  मैं फेसबुक पर पोस्ट किया आतंकवादियों के द्वारा मारे गए जवानों के फोटो देख रहा हूं ।



Post a Comment

0 Comments