बासड़ीह।बलिया जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए अबतक के सबसे बड़े आतंकी हमले में 44 सी आर पी एफ के जवानों के शाहीद होने की खबर से आज पूरा देश शोक मना रहा है।
इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम है इस घटना ने देश वासियों के दिल को झकझोर दिया है शहीद जवानों ने देश के लिए जो कुर्बानी दी है। उन जवानों को नमन करता हूँ साथ ही केंद्र सरकार से यह मांग करता हूँ कि शहीद जवानों के परिजनों को समुचित मुआवजा दिया जाय। जवानों की शहादत का सिलसिला कब थमेगा कौन है। इसका जिम्मेवार पांच वर्ष में दर्जनों आतंकी हमले हुए सैकड़ों बार युद्ध विराम का उलंघन हुआ क्या हुआ और कितनी घटनाओं का इंतजार है सरकार को अब तो युद्ध का ऐलान कर देना चाहिए कारगिल युद्ध से सबक लें बयानबाजी छोड़ पाक पर हमला करना ही एकमात्र विकल्प है शहादत को ब्यर्थ न जाने दें। *अध्यक्ष* *महेश कुमार* *इंडियन जर्नलिस्ट* *एशोसिएशन* *तहसील इकाई* *बासड़ीह बलिया*
0 Comments