Ticker

6/recent/ticker-posts

सौभाग्य योजना के अंतर्गत कैम्प लगाकर उपभोक्ताओ को किया गया जागरूक




मालदह, बलिया । 27 फरवरी।  सौभाग्य योजना के अंतर्गत कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया।
मंगलवार की सुबह तहसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय नवानगर के प्रांगण में विद्युत विभाग की तरफ से एक कैम्प का आयोजन  किया गया। इस मे योजना के तहत  निःशुल्क विद्युत  कनेक्शन के साथ ही सौ प्रतिशत सरचार्ज  माफ करने की शासनिक घोषणा और उससे मिलने वाले लाभ के बारे में उपभोक्ताओ को जागरूक  किया गया।एस डी ओ वीरेंद्र यादव ने विद्युत बिल में सरचार्ज के छूट एवं निःशुल्क कनेक्शन का लाभ लेने की उपभोक्ताओं से अपील किया। बताया कि  बजाज को दिए गए  टेंडर के तहत नवानगर  ब्लाक के गांवों में मीटर ट्रांसफारमर लगाने का  कार्य किया गया है।इस दौरान 110 उपभोक्ताओं ने ओ टी एस कराया वहीं 50 ब्यक्तियों को नया कनेक्शन दिया गया।शिविर में   एसडीओ सिकन्दरपुर बीरेंद्र यादव, अवर अभियंता जीतेन्द्र कुमार,जे ई  मालदहहरि  प्रताप, राकेश सिंह,  सुनील कुमार ,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,  कमलेश कुमार, उपेंद्र नाथ यादव, सूर्य प्रताप पाठक, सुरेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट-आशुतोष कुमार


Post a Comment

0 Comments