सिकन्दरपुर, बलिया। 15 फरवरी। दिनांक 15 फरवरी 2019 दिन शुक्रवार समय 6 बजे शाम को नगर के पुराना पोस्ट आफिस के पास से पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों की आत्मा की शान्ति के लिए कैंडिल मार्च एवं श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन किया गया है।
अतः आप सभी क्षेत्र वासियों से गुजारिश है की जात पात पार्टी संगठन से हटकरअधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इस श्रद्धांजलि सभा मे देश के वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करें । (निर्धारित मार्ग पुराना पोस्ट आफिस से जलपा चौक होते हुए बस स्टैंड चौराहे पर शोक सभा व समापन होगा)निवेदक
(समाजसेवी )
एडवोकट जितेश कुमार वर्मा
0 Comments