Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीद सैनिकों के सम्मान में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च दी श्रद्धांजली फूंका पाकिस्तान का पुतला




सिकन्दरपुर, बलिया।17 फरवरी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 42 जवानों को दी श्रद्धांजलि, पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सी आर पी एफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले की पूरे देश में घोर निंदा की जा रही है। इस नापाक हमले में देश के 42 जवान शहीद हो गए। जवानों की शहादत को सलाम करते हुए शनिवार की शाम को एडवोकेट जितेश कुमार वर्मा व समाजसेवी प्रिंस मोदनवाल के नेतृत्व में पूरे नगर में युवाओं नें कैंडल मार्च निकालकर बस स्टेशन चौराहे पर पहुंच दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी ।
युवाओं ने आंतकवादिायों द्वारा किए गए इस कायराना हमले की निंदा करते हुए सरकार से पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
कहा कि आज हमारे जैसे युवा सैनिकों के शहादत के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चाहता है कि देश के युवाओं को देश की सीमा पर जाने का मौका दिया जाए ताकि उस फिरका परस्त पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी जाए  और नक्शे से पाकिस्तान का नाम मिटा दिया जाए।
कहा के देश की सरकार भारतीय सेना को पूरी तरह से आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर शहिदों का बदला लेने का आदेश करे । पुलवामा में सैनिकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में सिकन्दरपुर चौराहे पर शनिवार की शाम को सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने पाकिस्तान का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया ।
सिकन्दरपुर का मुस्लिम समाज भी पुलवामा में हुई आतंकवादी घटना की घोर निंदा कर रहा है। 

 बिजेन्द्र यादव,प्रिन्स मोदनवाल, मो. तारिक, रमेश राय, बलवन्त सिंह,विशाल यादव, मुकेश राय,ओबैदुल्लाह खान,दीपक गुप्ता,निश्चल कपूर,अंकुर गुप्ता आमिर अली आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments