Ticker

6/recent/ticker-posts

दो अलग अलग घटनाओं में चार घायल एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है



सिकन्दरपुर(बलिया)28फरवरी। क्षेत्र के डक़ीनगंज चट्टी के समीप गुरुवार को असन्तुलित हो कर बाइक के पलट जाने से उस पर सवार देवर-भाभी घायल हो गए।दोनों का इलाज  सी. एच. सी.सिकन्दरपुर में  चल रहा है।
थाना भीमपुरा अंतर्गत छिछोर गांव  निवासी प्रदीप कुमार(18) पुत्र विजयबहादुर गुरुवार को सुबह  अपनी भाभी रेखा(24)पत्नी दीपक कुमार को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक द्वारा सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के रुद्रवार गांव स्थित परीक्षा केंद्र पर जा रहा था।वे जैसे ही डक़ीनगंज चट्टी के समीप पहुंचे कि बाइक अचानक असन्तुलित हो कर पलट गई।जिससे सड़क पर गिर कर दोनों घायल हो गए।दुर्घटना होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।भीड़ में शामिल लोगों ने घायल प्रदीप व रेखा को इलाज हेतु तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर भिजवाया।

 वहीं दूसरी तरफ बलिया मार्ग पर क्षेत्र के पचखोरा चट्टी के समीप गुरुवार को अज्ञात बोलेरो के धक्का से बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलों में एक का इलाज सदर अस्पताल तथा दूसरे का सी एच सी सिकन्दरपुर में चल रहा है।

उभांव थाना क्षेत्र के नरला गांव निवासी अनिल कुमार(40)एवं उनके रिश्तेदार भरथीपुर सावन गांव के संजय कुमार (45) बाइक से मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने हेतु बलिया से सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के किकोढ़ा गांव को जा रहे थे। वे जैसे ही पचखोरा चट्टी के समीप पहुंचे कि सामने से आ रहे बोलेरो ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया।जिससे दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए।दुर्घटना के बाद चालक बोलेरो ले कर भाग गया।जबकि मौके पर इकट्ठी भीड़ में से  पहचान के किसी ब्यक्ति ने दूसरे साधन से दोनों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  सिकन्दरपुर पहुंचाया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देख कर  डॉक्टर ने संजय कुमार को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।



Post a Comment

0 Comments