तहसील क्षेत्र के आर एस एस गुरुकुल अकादमी कटघरा बंशीबज़ार के प्रांगण में शुक्रवार की सुबह जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सी आर पी एफ़ के जवानों की याद में श्रद्धांजलि सभा की गई। इसके साथ विद्यालय के सभी अध्यापकों और छात्रों द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया गया।
ततपश्चात प्रबंधक श्री जय प्रताप सिंह ( गुड्डू ) ने जवानों के लिए दो पंक्ति पढ़ कर सुनाया।
लाख बार शीश झुकाऊंगा उन की शहादत में
जो शहीद हो गये हमारी हिफाजत में "
उन्हों ने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं से कहा की, जब सीमा पर हमारे देश के जवान (सैनिक) रात भर जागकर देश के दुश्मनों से हमें सुरक्षा देते हैं तब कहीं जाकर हम अपनें अपनें घरों में चैन की नींद सोते हैं।
हमारे देश के जवान शर्दी,गर्मी,बरसात या तूफान में भी सीमा पर डट कर दुश्मन के हर एक गतिविधि पर नज़र रखकर देश की रक्षा करते हैं। तब जाकर हम कहीं होली, दीवाली ,ईद की खुशियां मनाते हैं।
आज मां भारती ने अपने 42 वीर सपूतों को खोया।
तथा पाकिस्तान ने ऐसी हरकत करके एक बार फिर भारत को सर्जिकल स्ट्राईक करनें पर मजबूर कर दिया है।
0 Comments