Ticker

6/recent/ticker-posts

ज्ञान कुंज में धूमधाम से मनाया गया रविदास जयंती



सिकन्दरपुर, बलिया। 19 फरवरी। तहसील क्षेत्र के ज्ञान कुंज अकादमी बंशी बाजार के प्रांगण में रविदास जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।
सर्वप्रथम  विद्यालय प्रांगण स्थित प्रार्थना स्थल पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संत रविदास जी के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। छात्रों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 1977 ईस्वी में हुआ था। उन्हें लोगों द्वारा रैदास, रोहिदास ,रुही दास के नामों से भी जाना जाता था।

रविदास जी जाति से शुद्र थे परंतु अपने कर्मों व आचरण के द्वारा जाती बन्धनों से मुक्त हो समाज के आडम्बरों और दिखावे से उन्हों ने मुक्ति का संदेश दिया। संत समुदाय के भक्त कवि रविदास जी मांसा,वाचा,कर्मणा तीनो से एक थे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेंद्र नाथ सिंह ने रविदास की जीवन वृतांत की घटनाओं का वर्णन करते हुए छात्र-छात्राओं से कहा कि। हमें अपने देश के महान संतों से सीख लेनी चाहिए । डॉक्टर सिंह ने कहा कि वर्तमान शिक्षा में छात्र-छात्राओं द्वारा अपने देश के गौरव गाथा को न जानने की प्रवृत्ति जो समाज में बढ़ती जा रही है। यह कार्यक्रम छात्रों को महान विभूतियों के बारे में जानने के लिए प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पांडे,अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पांडे, उप प्रधानाचार्या शीला सिंह लक्ष्मण चौहान,नीरज उपाध्याय, शीबा नाज, प्रियंका त्रिपाठी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिका एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।
इसी क्रम में भारत के वीर सपूत शिवाजी के जन्म दिवस के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments