सिकन्दरपुर,बलिया।28 फरवरी। क्षेत्र के श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकन्दरपुर, बलिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह का आयोजन मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय- सन्दवापुर, शिक्षा क्षेत्र -पंदह, बलिया में के प्रांगण में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उदय पासवान थे।तथा विशिष्ठ अतिथि महाविद्यालय के वरिष्ठ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार थे ।
सर्व प्रथम समारोह का आरम्भ माँ सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। स्वयंसेविका संजू शर्मा एवं वंदना पांडेय ने सरस्वती वंदना का गायन किया। विशेष शिविर का समापन महाविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कौशल किशोर ने किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के व्यक्तित्व विकास में बहुत ही सहायक है।वह स्वयंसेवकों को समाज को समझने एवं सामाजिक सेवा का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर उदय पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों में एकता का भाव पैदा करती है और मानवीय मूल्यों एवं गुणों का विकास करती है। विशिष्ठ अतिथि ने कहा डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य युवाओं में अनुशासन एवं आत्मनिर्भरता के गुणों का विकास करना है। अनुशासन ही व्यक्ति एवं देश को महान बनाता है। न । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाना है। राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने के लिए यह आवश्यक है कि लोगों में किसी प्रकार का भेदभाव न हो,सभी मिलजुलकर साथ रहें। विशेष शिविर में सभी जातियों -धर्मों के लोग मिलकर सब काम करते हैं, खाना बनाते-खाते हैं और एक ही स्थान पर रहते हैं, जिससे उनके बीच की दूरी घटती है और प्रेम-सौहार्द बढ़ता है। समापन समारोह में महाविद्यालय के असिस्टेंट डॉ. उमा कान्त यादव, डॉ राजेश कुमार, डॉ सच्चिदानंद मिश्र इत्यादि प्राध्यापक भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया
शिविर में विवेक कुमार यादव लड़कों की टीम एवं मनीषा यादव ने लड़कियों की टीम का नेतृत्व किया।सात दिवसीय विशेष शिविर के कार्यों का प्रतिवेदन स्वयंसेवक मुकेश चौरसिया ने तैयार किया और इसे सुमित शर्मा ने प्रस्तुत किया। समापन से पहले भक्ति एवं देशभक्ति गीत इत्यादि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। रविकांत तिवारी, कुंदन कुमार,विवेक यादवएवं विश्वजीत सिंह की टीम ने ' ए मेरे वतन के लोगों' शीर्षक प्रसिद्ध देश भक्ति गीत का मोहक प्रस्तुतिकरण किया। संजू शर्मा एवं मनीषा यादव ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' विषय अलग अलग व्याख्या दिया। जितेश कुमार यादव ने 'राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व' पर भाषण दिया । स्वयंसेविकाओं ने दहेज प्रथा पर जबरदस्त प्रहार करने वाली एक लघु नाटिका का शानदार मंचन किया। नाटिका में सरोज यादव(लड़का),मनीषा यादव(लड़के का पिता), पूजा गुप्ता( लड़के की माँ), साक्षी भारद्वाज(लड़की) ,संजू शर्मा(लड़की के पिता),वंदना पांडेय(लड़की की माँ),एवं शीला वर्मा(पंडित)ने अभिनय किया।समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ उमा कान्त यादव ने अपने व्याख्यान में सभी श्रोताओं से दहेज की कुप्रथा को समाज से जड़ से मिटाने का आह्वान किया। बड़ी संख्या में गांववालों , विशेषकर छोटे बच्चों, महिलाओंने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आंनद लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए प्राचार्य एवं अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह को बधाई दी ।समारोह के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने प्राचार्य, अन्य अतिथियों गांववासियों, प्राथमिक विद्यालय -सन्दवापुर के प्रधानाध्यापक एवं विशेष शिविर के आयोजन में अनवरत सहयोग करने वाले अपने साथियों , इकाई के स्वयंसेवकों तथा छात्रों विशेषकर - अजय कुमार, उमेश कुमार यादव, दुर्गेश चौरसिया, मुन्ना शर्मा, राजू, धर्मेंद्र कुमार, संघ अध्यक्ष अतुलेश यादव, आशुतोष यादव,राजकुमार यादव, हर्षित बरनवाल,दीपक पासवान,छात्र संघ उपाध्यक्ष अजीत पासवान एवं महामंत्री मिथिलेश यादव ,उदय चौहान, राकेश कुमार, धनु चौधरी, छात्र कृष्ण कुमार साहू आदि को धन्यवाद दिया।समारोह के अंत में राष्ट्र गान गाया गया। इसके पूर्व विशेष शिविर के छठें दिन सोमवार को प्राथमिक विद्यालय- सन्दवापुर, बलिया के पास से गुजरने वाले खड़ंजा मार्ग की सफाई स्वयंसेवकों द्वारा की गयी। बौद्धिक संगोष्ठी में डॉ कौशल किशोर ने 'भारत में मानवाधिकार' पर व्याख्यान दिया।उन्होंने कहा कि गरिमा के साथ जीवन जीने के लिए जो अधिकार आवश्यक हैं, उन्हें ही मानवाधिकार कहा जाता है। मानवाधिकारों की रक्षा हर सभ्य सरकार का कर्त्तव्य है। इस कार्यक्रम में डॉ. उमा कान्त यादव एवं डॉ सच्चिदानंद मिश्र ने भी व्याख्यान दिया। कार्यक्रम अधिकारी ने विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवकों ने किया। जिसमें भजन, गीत एवं देशभक्ति गीत इत्यादि प्रस्तुत किये गए। रात्रि में सवा 10 बजे जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय , बलिया के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. साहेब दुबे ने शिविर का निरीक्षण किया। स्वयंसेवकों के अनुशासन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भावपूर्ण प्रदर्शन, समाज सेवा के प्रति लगन एवं सेवा भाव से वे अत्यन्त प्रभावित और प्रसन्न हुए। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह एवं उनकी इकाई के सभी स्वयंसेवकों को साधुवाद दिया, साथ ही इसी उत्साह से समाज सेवा के संकल्प को पूरा करने को प्रेरित किया। भोजन के उपरांत रात्रि के लगभग 11.35 बजे निरीक्षण टीम ने बलिया के लिए प्रस्थान किया। समारोह की अध्यक्षता प्राथमिक विद्यालय सन्दवापुर के प्रधानाध्यापक डॉ शम्भू नाथ यादव ने की तथा संचालन स्वयंसेवक विवेक कुमार यादव ने किया। रिपोर्ट- दीपक कुमार
0 Comments